पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा दिया। भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ वूमन वनडे विश्व कप 2025 का समापन हो गया।
2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 52 रन से जीता और पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही।
BCCI ने India Women Cricket team को उनकी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए करोड़ों रुपए का इनाम देने का फैसला किया। भारतीय वूमेन क्रिकेट टीम पहले भी साल 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई, इस साल टीम वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल रही।
दिनांक – 03.11.2025

