iPhone 17 Series की भारत में सेल शुरू!, ऑनलाइन इधर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स और Discount
9 सितंबर 2025 को एप्पल ने नई सीरीज iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया। इसके साथ ही एप्पल ने Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE और AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया था।
iPhone 17 Series Offers and Discount: आज से भारत में भी Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरू कर दी है। मुंबई, दिल्ली बेंगलुरुस पुणे में खुले एप्पल सटोर्स में आज सुबह से ही इस नई सीरीज की खरीदारी के लिए लोगों की बड़ी लाइन देखने को मिली। फोन को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है। लंबी लाइन से बचने के लिए आप iPhone 17 सीरीज़ को एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित बाकी प्लेटफॉर्म्स से भी खरीद सकते हैं।

