टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो जल्द ही शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का IPO 2026 के अंत तक आ सकता है।
पीटीआई से बातचीत के दौरान कंपनी के co-founder Arvind sanka ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि रैपिडो आने वाले साल में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखना चाहती है।
अरविन्द सांका ने बताया कि कंपनी चाहती है कि IPO लाने से पहले वो और भी बड़ी और मजबूत कंपनी बने। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में आने से पहले उनका फोकस अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने का होगा।
सांका ने बताया कि पिछले 2 सालों में रैपिडो की वृद्धि दर लगातार 100 प्रतिशत रही है, और आने वाले कुछ सालों तक इसी गति को बनाए रखना चाहती है। इसके बाद ही IPO पर निर्णय लिया जाएगा।
कंपनी के मालिक से बातों का दौरान पूछा गया कि क्या रैपिडो 2 साल बाद IPO की तैयारी में है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी का निर्णय हर तिमाही उसके प्रदर्शन के आधार पर बदल सकता है। हालांकि रैपिडो आईपीओ के लिए तैयारी चल रही है।
दिनांक – 10.11.2025

