प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वी वर्षगांठ पर एफआरआई देहरादून के आयोजित रजत जयंती उत्सव के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री राज्य को 8000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं की सौगाद देंगे, जिससे प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
राज्य की रजत जयंती उत्सव पर प्रधानमंत्री 8260 करोड से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख छात्रों से जुड़ी है।
प्रधानमंत्री देहरादून की सॉग बांध पेयजल और नैनीताल की जमरानी बहुद्देशीय बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विद्युत सबस्टेशन परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
दिनांक – 09.11.2025

