राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाने के लिए उत्तराखंड तैयार है। देहरादून में 9 नवंबर को एफआरआई में स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष में भव्य समारोह का आयोजन हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आयेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अपनी तैयारी कर ली है।
प्रधानमंत्री 9 नवंबर को सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगे। देहरादून में कल कई रूट डायवर्ट रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर रूट प्लान भी जारी कर दिया है।
देहरादून पुलिस ने सभी रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस टीम नियुक्त की है ,जिससे आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी। पुलिस कंट्रोल रूम से CC TV के जरिए निगरानी करेगी।
दिनांक – 08.11.2025

