उत्तराखंड के जांबाजों ने बेहतरीन खेल और कड़े अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने खेल की क्षमता का परिचय दिया है।
उत्तराखंड पुलिस ने 10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 पदक अपने नाम किए।
7 से 16 अक्टूबर तक श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुलिस टीम ने 1रजत, 3 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक जीत कर राष्ट्रीय की 30 टीमों के बीच अपनी धाक जमाई।
स्वर्ण पदक विजेताओं में पंचक स्लॉट वर्ग में अभिषेक वर्मा और गायत्री नेगी बाजी मारी वही ताइक्वांडो में नितेश सिंह ने अपना नाम दर्ज किया।
इसके अलावा इशू भारती ने पंचक स्लॉट में कांस्य पदक जीता,जबकि लविश कुमार ने वुशु में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया,वही मोहित कापड़ी ने कराटे में कांस्य पदक अपने नाम करवाया,इसके अलावा शुभम चौधरी और सागर ने वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
देहरादून में आज डीजीपी दीपम सेठ ने पदक विजेताओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को ओर अधिक अभ्यास और समर्पण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।।

