प्रदेश केबिनेट की बैठक में आज देवभूमि परिवार योजना लागू किए जाने का फैसला लिया गया। देवभूमि परिवार योजना के तहत उत्तराखंड में रह रहे परिवारों की आईडी बनेगी। इसके अलावा 12 प्रस्तावों पर लगी मोहर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुए बैठक में और भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। निर्णय लिया गया है कि उपनल के माध्यम से अब विदेशों में भी नौकरी मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन के तहत प्रदेश में जो आपदा आई थी उनमें मृतक आश्रितों को पांच लाख देने की सहमति और जो मकान आपदा में ध्वस्त हो गए उन्हें भी पांच लाख रुपए देने की सहमति दी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राप्त मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
दिनांक – 12.11.2025

