दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर करने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। Delhi -Dehradun expressway अब लगभग तैयार हो चुका है ,और यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
दिल्ली से देहरादून की दूरी अब केवल ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। अगले महीने के अंत तक एक्सप्रेसवे जनता के लिए खुल जाएगा। भारत माला परियोजना के तहत एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कई वर्षों से चल रहा था।
डाटकाली से गणेशपुर तक 12 km लंबे एलिवेटेड सैक्शन की 6 लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अब इसके उद्घाटन की घोषणा कभी भी हो सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते है।
करीब 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से यह परियोजना चार चरणों में तैयार की जा रही है। पहले चरण में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दूसरे चरण में ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर बाईपास, तीसरे चरण में सहारनपुर बायपास से गणेशपुर और आखिरी चरण में गणेशपुर से आशरोडी तक इसका निर्माण शामिल है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने बताया कि आशारोडी से गणेशपुर तक का काम पूरा हो गया है। डांटकाली मंदिर के कनैक्शन का काम भी लगभग पूरा हो चुका हेगल महीने के आखिरी तक यह परियोजना तैयार हो जाएगी ।
दिनांक – 30.10.2025

