मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही आंदोलनकारी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं में 43.63 करोड़ों रुपए की 27 योजनाओं का लोकार्पण और 98.62 करोड़ों रुपए की 33 नई योजनाओं का शिलान्यास शमिल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की गौरवशाली यात्रा में वीर जवानों और आंदोलनकारियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान की DPR तैयार करने की बात कही साथ ही उन्होंने चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान योजना से जोड़ने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 8200 करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। केदारखंड और मानसखंड क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के पुनरुद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य भी जोरो शोरों से चल रहा है।
दिनांक – 10.11.2025

