प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 128वें एपीसोड में अपने विचार देश के साथ साझा किए। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उत्तराखंड का जिक्र किया और उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियों में औली, दयारा, मुनस्यारी और बुग्याल जैसी बहुत सी जगहें है जो कि बहुत खूबसूरत है, और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियां आ गई है और विंटर टूरिज्म इन दिनों लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों ने सर्दियों में होने वाले विंटर टूरिज्म को अपनी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा बनाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि कैलाश में तीन साल पहले तक दो हजार पर्यटक आते थे, लेकिन अब यह संख्या बहुत अधिक बढ़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता से लेकर आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन और आगामी विंटर गेम्स के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देवभूमि की उभरती पहचान पर प्रधानमंत्री के विचार प्रदेश के प्रयटन क्षेत्र को नई दिशा देंगे।
दिनांक – 30.11.2025

