2 नवंबर को उत्तराखंड के आदि कैलाश क्षेत्र में हाई-एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन होने जा रही है, जिसके चलते प्रशाशन ने आने वाले सभी यात्रियों का परमिट जारी करना बंद कर दिया है।
विभाग के अनुसार इस मैराथन में देशभर से कई सारे धावक हिस्सा लेंगे इसके लिए उनके रहने,खाने ओर राज्य मार्ग की व्यस्था को सहज करने के लिए प्रशाशन ने यह कदम उठाया है।
आदि कैलाश यात्रियों के लिए 25 अक्टूबर से परमिट जारी नहीं किए जाएंगे। पर्यटन सचिव ने कहा कि यह परमिट सिर्फ यात्रियों के लिए बंद है, जो धावक इस मैराथन में हिस्सा लेगे उनके परिजनों के लिए नहीं।
उत्तराखंड भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां सरकार की ओर से खुद इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि मैराथन के समापन के बाद फिर से यात्रियों के परमिट जारी कर दिए जाएंगे।
दिनांक – 25.10.2025

